आज की फुहार
हमारे यहां ग्राहक
ही सच्चा है
(02-05-2013)
एक सेल्ज़मैन एक ग्राहक से बहस करता जा रहा था। यह
देख मालिक को बहुत गुस्सा आ रहा था। जब ग्राहक चला गया तो उसने सेल्ज़मैन को
बुलाया और बड़े सख़्त शब्दों में हिदायत दी कि देखो, हमारा असूल है कि यहां
ग्राहक ही ठीक होता है और उससे किसी प्रकार का झगड़ा या बहस नहीं की जाती। फिर
मालिक ने पूछा, ''वैसे वह ग्राहक कह क्या रहा था\''
''साहिब'', सेल्ज़मैन ने बताया, ''वह कह
रहा था कि तुम्हारा मालिक अव्वल दर्जे का बेईमान और मक्कार है।''
No comments:
Post a Comment