आज की फुहार
मेरी
पत्नि बहुत अच्छी है
(19-05-2013)
एक व्यक्ति अपने दोस्त से अपनी पत्नि की तारीफ के
पुल बांध रहा था। उसने कहा कि मेरी पत्नि बहुत अच्छी है।
दोस्त ने पूछा, ''क्यों उसमें क्या खास बात है\''
''मैं चाहे रात को 11-12 कितनी भी देर से पहुंचूं वह मुझे सदा
पानी गर्म कर के देती है,'' उस व्यक्ति ने बताया।
''पर क्यों\'' कौतूहल में दोस्त ने पूछा।
''क्योंकि मैं ठण्डे पानी से बर्तन साफ नहीं कर सकता,''
व्यक्ति ने अपने दोस्त को समझाया।
(कहीं
सुना या पढ़ा था)
No comments:
Post a Comment