जीवन ऐसा भी
हाजि़र जवाब
महाविद्यालय में क्लास
चल रही थी। एक विद्यार्थी अपने प्राध्यापक से प्रश्न पर प्रश्न पूछे जा रहा था।
कुछ प्रश्न बेतुके व व्यर्थ भी थे। प्राध्यापक ने उसे चेतावनी दी कि वह व्यर्थ
में प्रश्न पूछ कर व्यवधान न डाले। पर वह विद्यार्थी बाज़ न आया। तंग आकर प्राध्यापक
ने गु़स्से में आकर उसे क्लास छोड़कर बाहर जाने का आदेश दे दिया।
बाहर जाने से पूर्व विद्यार्थी
ने पूछा, ''सर, मैं क्लास में कब वापस आ सकता हूं\''
''जब तुम अपने किये पर मुआफी मांग लोगे तब।'' प्राध्यापक
ने सख्ती से कहा।
''मैं तो मुआफी अभी ही मांगता हूं।'' विद्यार्थी ने कहा।
प्राध्यापक के चेहरे पर मुस्कान आ गई। उसने कहा, ''तब तुम
बैठ जाओ।''
20-03-2013
No comments:
Post a Comment