आज की फुहार
चवन्नी के लिये
10-03-2013
एक व्यक्ति की एक
चवन्नी यानी 25 पैसे कीचड़ में गिर गये। वह उसे ढूंढ रहा था और बोले जा रहा था कि
ईश्वर मेरी चवन्नी ढुंडवा दे। मैं पांच पैसे तेरे मन्दिर में चढ़ाऊंगा। उसका एक
दोस्त देख रहा था। उसने कहा – तू अपने देवता से यह प्रार्थना न कर दूसरे से क्यों
प्रार्थना कर रहा है?
उसने उत्तर दिया –
तो तू क्या समझता है कि अपनी एक चवन्नी ढूंढने के लिये क्या मैं अपने भगवान को
इस कीचड़ में घूसेड़ दूं?
(बहुत पहले किसी ने सूनाया था)
No comments:
Post a Comment