Monday, February 11, 2013

आज की फुहार 12-02-2013 स्‍टेशन पर ही मिल लेंगे


आज की फुहार                             12-02-2013

स्‍टेशन पर ही मिल लेंगे

शुरू-शुरू में जो राज सरकारें बनी उन में अधिकतर मन्‍त्री वह थे जिन्‍होंने पार्टी के लिये तो बहुत काम किया था पर पढ़े-लिखें कम थे। ऐसे ही एक मन्‍त्री ने अपने अधीन एक अफसर के घर फोन किया। फोन अफसर की पत्नि ने उठाया। उसने बताया कि उनके पति तो 'आऊट आफ स्‍टेशन' हैं।

मन्‍त्री महोदय ने कह दिया, ''कोई बात नहीं। हम भी (रेलवे) स्‍टेशन पर ही जा रहे हैं। वहीं बातचीत कर लेंगे उनसे।''

(किसी ने सुनाया था)

No comments:

satta king chart