आज की फुहार 05-02-2013
भैंस का ऊंचा चरित्र
एक किसान भैंस
खरीदने गया। उसने एक हट्टी-कट्टी भैंस देखी। उसे पसन्द आ गई। उसने मालिक से पूछा,
''इसकी क्या कीमत रखी है\''
''पचास हज़ार रूपये'', मालिक ने बताया।
उसे कीमत अधिक लगी।
पूछा, ''कितना दूध देती है\''
मालिक ने कहा, ''अभी वह सूई नहीं है।''
''तो गर्भित होगी\'', खरीददार ने उत्सुकता
से पूछा।
''नहीं, अभी उसने गर्भ भी धारण नहीं किया है'', मालिक बोला।
''तो फिर इसके इतने ऊंचे दाम किस लिये रखे हैं\'' खरीददार
ने और भी अचम्भित होकर पूछा।
''उसके ऊंचे चाल-चलन व चरित्र के'', मालिक ने सहज भाव से
समझाया।
(सुना
था)
No comments:
Post a Comment