आज की फुहार
मेरी
पत्नि की ज़ुबान बन्द हो गई है
(05-04-2013)
एक व्यक्ति ने बड़ी घबराहट में अपने डाक्टर को
फोन किया, ''डाक्टर साहिब, जल्दी मेरे घर आइये। मेरी पत्नि की ज़ुबान बन्द हो
गई है। मैं बहुत परेशानी में हूं''।
डाक्टर ने उससे सारी बीमारी और उसके लक्षण पूछे और
समझे। फिर बोला, ''देखो कई बार ऐसा हो जाता है। तुम्हारी पत्नि पांच-छ: दिन में
अपने आप ही ठीक हो जायेगी। बाकी मैं घर आकर देखता हूं''।
पति को तब सांस में सांस आई। बोला, ''यदि चिन्ता
की बात नहीं है तो आप भी आने का कष्ट न करें जब पांच-छ: दिन में सब ठीक ही हो
जाना है''।
(शायद
कहीं पढ़ा था)
No comments:
Post a Comment