आज की फुहार
पिताजी कौनसे
-- जापान वाले, अमरीका वाले..... ?
(23-04-2013)
एक व्यक्ति व्यर्थ में ही दूसरों पर अपने आपको बड़ा
रईस होने का रौब जमाना चाहता था। उसके लिये उसने एक नौकर रख लिया। उसने उसे समझा
दिया कि जब भी उसके पास कोई व्यक्ति आये और उसके सामने वह कोई चीज़ लाने को कहे
तो उससे पूछना कि सर, कौनसी जापान वाली, अमरीका वाली, लन्दन वाली, जर्मनी वाली,
फ्रांस वाली आदि आदि। इस प्रकार उसका आगन्तुक पर बड़ा दबदबा बन जाता।
नौकर को आदत सी हो गई। जब भी मालिक उससे कोई चीज़
मांगता तो वह यही पूछता। होती तो उसके पास एक ही चीज़ थी। तो वह किसी देश का नाम
लेकर कहता कि वहां वाली। इस प्रकार नौकर के मुंह पर यह प्रश्न स्वाभाविक बन गया
था जो एक दम फूट निकलता जब भी उसका मालिक कुछ भी मंगवाता।
एक बार ऐसा हुआ कि उसके पिताजी को काई मिलने आ गया।
तो उसने नौकर को कहा कि पिताजी को बुलाओ। अपनी आदत से मजबूर नौकर ने मालिक से अपना रटा-रटाया
सवाल दोहरा दिया, ''कौनसे पिताजी? अमरीका वाले, लन्दन वाले, फ्रांस
वाले, लाहौर वाले........... ?''
(किसी
ने सुनाया था)
No comments:
Post a Comment