आज की फुहार
सरकार,
पांच सौ का एक नोट और देना
(07-06-2013)
मालिक ने नौकर के हाथ में पांच सौ का नोट थमाया और
धीमी आवाज़ में उसे समझाते हुये कहा, ''देखो, बीबीजी को मत बताना कि उनकी
ग़ैरहाजि़री में कोई आई थी''।
नौकर बोला, ''तब तो पांच सौ का एक नोट और दीजिये,
सरकार''।
''क्यों\'' मालिक ने हैरान होकर पूछा।
''ऐसे मौके पर तो मालकिन'', नौकर ने
समझाया, ''मुझे एक हज़ार रूपया देती हैं''।
(शायद
धर्मयुग में पढ़ा था)
No comments:
Post a Comment