व्यंग
सस्ते नेता, महंगे अण्डे-टमाटर
दो दोस्त आपस में चर्चा कर रहे थे। एक ने कहा कि
लगता है हमारे नेता आजकल बहुत लोकप्रिय हो गये हैं।
दूसरे ने पूछा कैसे\
पहले ने कहा कि आजकल जनता द्वारा नेताओं पर अण्डे व
टमाटर फैंकने की घटनायें तो अब सुनी ही नहीं जातीं।
दूसरे ने समझाया कि ऐसी बात नहीं है। वास्तव में
आजकल नेता सस्ते हो गये हैं और अण्डे व टमाटर महंगे। पहले लोग सड़े हुये टमाटर
और अण्डे फैंकते थे पर आजकल तो सड़े हुये भी आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गये हैं।
इसलिये हमारे नेताओं का ग़लतफहमी हो गई हैं कि क्योंकि आजकल उन पर अण्डे व टमाटर
नहीं बरसाये जा रहे इसलिये वह बहुत लोकप्रिय हो गये हैं।
No comments:
Post a Comment