हास-परिहास
वह रेट डबल ले लेगा
बहुत पुरानी बात है। गांव
से एक व्यक्ति शहर आया। उसकी कॉफी पीने की इच्छा हुई। उसके साथ अपना एक बेटा भी
था। वह सडक पर एक ढाबे पर गया। उसने कॉफी का रेट पूछा। ढाबे के मालिक ने कहा,
''गर्म कॉफी पांच रूपये कप और ठण्डी दस रूपये''।
उसने कहा दो कप गर्म कॉफी दे दो।
पिता ने तो कॉफी ज्ल्दी-जल्दी
गर्म-गर्म ही पी ली पर बेटा बड़े मज़े से आराम से चुस्कियां लेते जा रहा था। ग़ुस्सै
में आकर पिता ने बेटे को चेतावनी दी। ''बेटा, जल्दी से पी। इसे ठण्डा मत होने दे
वरन् वह ठण्डी का रेट दस रूपये ले लेगा''।
(सुना था)
No comments:
Post a Comment