हास्य-व्यंग
तैलंगाना पर ''परफौरमैंस डैफीसिट''\
बेटा: पिताजी।
पिता: हां,
बेटा।
बेटा: कांग्रेस
ने अब कहा है कि वह तैलंगाना राज्य
बनाने के
विरूद्ध नहीं है।
पिता: यह तो
अच्छा ही है।
बेटा: और यह
भी कहा है कि इस पर शीघ्र ही
निर्णय ले
लिया जायेगा।
पिता: यह तो
और भी अच्छी बात है।
बेटा: पर क्या
जनता को इस घोषणा पर विश्वास
कर लेना
चाहिये\
पिता: क्यों नहीं बेटा जब कांग्रेस के उच्च व वरिष्ठ
नेता व सरकार के मन्त्री ऐसा कह रहे हों तो\
बेटा: पर पिताजी लगभग चार वर्ष पूर्व
इन्हीं पी चिदम्बरम जी ने ही गृह मन्त्री
के रूप में घोषणा की थी कि तैलंगाना राज्य बनाने के लिये आवश्यक कार्यवाही का
सिलसिला तुरन्त चालू करने का निर्णय ले लिया गया है और इस राज्य की स्थापना
तुरन्त हो जायेगी। पर हुआ कुछ नहीं।
पिता: बेटा सरकार के काम में कई
अड़चनें खड़ी हो जाती हैं। हमें भी सरकार की मजबूरियों को समझना चाहिये।
बेटा: पर इस बीच तो बड़ी हिंसा हुई। कई
जानें गईं। विकास के कार्य भी रूक गये।
पिता: बेटा, सरकार में ऐसा तो कुछ
चलता ही है।
बेटा: तो क्या सब यही है जिसे चिदम्बरम
जी खुद ही सरकार का ''परफार्मैंस डैफिसिट'' बताते हैं\
पिता: बेटा, यह तू उनसे ही पूछ।
No comments:
Post a Comment