हास्य-व्यंग
सोनियाजी विश्व की चौथे नम्बर पर सब से धनी महिला
झूठ, सरासर झूठ
बेटा- पिताजी।
पिता- हां, बेटा।
बेटा- कुछ समाचारपत्रों में छपी खबर तथा सोशलनैटवकों के अनुसार हमारी नेता श्रीमति सोनिया गान्धी संसार की सब से धनाडय व्यक्तियों में चौथे स्थान पर हैं। उनके पास 10-40 हजार करोड रूपये की सम्पत्ति है।
पिता- यह तो फिर भारत के लिये गर्व की बात है।
बेटा- पर पिताजी, इतना धन उनके पास आया कहां से?
पिता- वह बहुत बडे घर की बहू हैं।
बेटा- पर राजीव व इन्दिराजी तो इतने धनी कभी नहीं थे।
पिता- देख बेटा, ईश्वर की महिमा अपरम्पार है। वह जब देता है तो छप्पर फाड कर देता है।
बेटा- पर पिताजी ऐसी घटना तो कोई सुनी नहीं जो उनके साथ घटी हो।
पिता- बेटा, बडे लोगों की बातें बडे ही जानें। यह सब हम आम आदमियों की समझ से बाहर की बातें हैं।
बेटा- पर पिताजी ऐसी खबर छप कैसे गई?
पिता- मुझे तो यह सब उनके विरोधियों की घिनौनी साजिश लगती है जो उच्च घराने की एक सम्भ्रान्त महिला पर यों ही उंगली उठा रहे हैं। तुम्हें पता है उनके पास तो अपनी एक छोटी सी कार भी नहीं है। फिर इतनी सम्पत्ति कहां से आ सकती है?
बेटा- पिताजी, क्या यह सच है कि उनके पास एक कार भी नहीं है?
पिता- हां बेटा, हां। मुझ पर विश्वास नहीं तो उन से ही पूछ ले।
No comments:
Post a Comment